वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुकमा एनकाउंटर में शहीद हुए बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. लोगों ने दिये जलाकर लिखा CRPF के शहीदों को श्रद्धांजलि.
गौरतलब है कि आज दोपहर करीब 12:30 बजे छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में करीब 300 नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर उस वक्त हमला कर दिया जब वो रोड़ निर्माण के दौरान वहां ड्यूटी दे रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट किया और फिर एंबुश लगाकर अंधाधुध फायरिंग की.
इस दौरान CRPF के नौं जवान मौके पर ही शहीद हो गए लेकिन बाद में इलाज के दौरान कई और जवानों की मौत की खबर आई. फिलहाल 25 जवानों के शहीद होने की खबर है लेकिन कई जवान अब भी ऐसे हैं जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.
जवानों के लिए देशभर में प्रार्थनाएं की जा रही है. इसी क्रम में बनारस में भी लोगों ने दिये जलाकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की.