योगी राज में संघ की समन्वय बैठक, बीजेपी सरकार की होगी समीक्षा

नई दिल्ली: लखनऊ में संघ और बीजेपी की समन्वय बैठक शुरू हो गई है. बैठक में बीजपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल है. इधर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.   तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक […]

Advertisement
योगी राज में संघ की समन्वय बैठक, बीजेपी सरकार की होगी समीक्षा

Admin

  • April 24, 2017 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: लखनऊ में संघ और बीजेपी की समन्वय बैठक शुरू हो गई है. बैठक में बीजपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल है. इधर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
 
तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में बीजपी सरकार के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ उसके कामों पर चर्चा होगी. साथ में संघ, बीजेपी और राज्य सरकारों के बीच तालमेल मिलाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों में कानून व्यवस्था और विकास जैसे मुद्दे अहम होंगे.
इस बैठक में यूपी के सीएम के साथ-साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा संघ की ओर से दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल के साथ-साथ क्षेत्रीय प्रचारक और प्रांत के प्रचारकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. 
 
पिछले कुछ महीनों में संघ के लोगों पर हुए हमलों और घटनाओं पर चर्चा होने की संभावना है. यूपी में बीजेपी की सत्ता कई सालों बाद मिली है तो स्वभाविक है उसका लाभ आरएसएस भी उठाना चाहेगा. दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ तो पहले से ही संघ से जुड़े हुए हैं और उनको सीएम बनाने में भी संघ साथ है.
लगभग 400 प्रतिनिधि शामिल हो रहे
संघ और बीजपी की इस समन्वय बैठक में41 प्रांतों के प्रांत प्रचारक संघचालक कार्यवाहक और प्रचारक स्तर के करीब 390 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में आगामी आम चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाए जाने की संभावना है.

 

Tags

Advertisement