Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • टी-शर्ट पर लिखे आपत्तिजनक शब्द के बाद कश्मीरी स्कॉलर ने छोड़ा बिट्स पिलानी

टी-शर्ट पर लिखे आपत्तिजनक शब्द के बाद कश्मीरी स्कॉलर ने छोड़ा बिट्स पिलानी

एक कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को राजस्थान के बिट्स पिलानी इंस्टीट्यूट के हॉस्टल को छोड़ना पड़ा, युवक के मुताबिक जब हॉस्टल की बालकनी में उसकी टी-र्शट सूख रही तो किसी ने उसपर आपत्तिजनक शब्द लिख दिए.

Advertisement
  • April 24, 2017 5:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजस्थान : एक कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को राजस्थान के बिट्स पिलानी इंस्टीट्यूट के हॉस्टल को छोड़ना पड़ा, युवक के मुताबिक जब हॉस्टल की बालकनी में उसकी टी-र्शट सूख रही तो किसी ने उसपर आपत्तिजनक शब्द लिख दिए.
 
कश्मीरी युवक ने इस बात की जानकारी इंस्टीट्यूट के मैनेजमेंट को दी और फिर वह चुपचाप अपने घर बांदीपुरा लौट आया. इस मामले में बिट्स पिलानी ने एक बयान जारी किया है.
 
कश्मीरी युवक हाशिम सोफी की तरह से इस मामले में फिलहाल कोई भी बयान सामने नहीं आया है. इस पूरी घटना का पता लगाने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है. संस्थान की तरफ से इस बात की जानकारी देने के लिए हाशिम को फोन किया जा रहा है लेकिन उनका फोन बंद आ रहा है. हाशिम सोफी फार्मेसी डिपार्टमेंट में रिसर्च प्रोजेक्ट स्टाफ हैं जिनका रजिस्ट्रेशन अभी नहीं हुआ था. गौरतलब है की 10 अप्रैल को ही अस्थाई तौर पर मालवीय भवन में हास्टल मिला था.
 
इस बयान के अनुसार, संस्थान में काफी बच्चे कश्मीर के हैं और ऐसा भेदभाव कभी नहीं किया जाता है. बता दें की उनका कहना है की इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और सच्चाई सामने लाई जाएगी.
 

Tags

Advertisement