इलाहाबाद: रविवार शाम पालपुल इलाके के पास तेज आंधी के कारण यमुना नदी में नाव पलट गई. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है.
बताया जा रहा है इस नाव में करीब 1 दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. यह नाव धूमनगंज क्षेत्र के नदी तट से चली थी और जिले के ट्रांस यमुना क्षेत्र के घोरपुर पुलिस स्टेशन के अंदर आने वाले क्षेत्र में यह पलट गई . सूचवा मिलते ही घूरपुर के साथ करछना सहित कई अन्य थानें की फोर्स मौके पर पहुंच गई थी. वहीं मौके पर वहां मौजूद मछुआरों ने कई लोगों के डूबने से बचाया.
हादसे के बाद नाव पर सवार लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। डीएम संजय कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हादसे पर गहरा शोक जताया. योगी ने इस दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है
जानकारी के मुताबिक सवारी के साथ ही नाव में सात बाइक और छह साइकिल भी रखी हुईं थीं. तेज आंधी की वजह से कई लोगों के घर के छप्पर उड़ गए तो कई पेड़ भी गिर गए.