नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 270 वार्ड के लिए मतदान खत्म हो चुका है. शाम चार बजे तक 46 फीसदी वोटिंग हुई है. जिसके बाद अब दो पार्टियों के बीच लड़ाई की खबरें सामने आई है.
मामला बाहरी दिल्ली के नाहरपुर इलाके का है. जहां चुनाव के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. इस झड़प में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सूरज सिंह सैनी पर स्वराज इंडिया पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंघल की पिटाई करने का आरोप लगाया गया है. पिटाई के बाद संजय सिंघल घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि एमसीडी के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू थी. मतदान की शुरुआत बेहद ही धीमी रही, दोपहर तक महज 24 फीसदी मतदान ही हुआ है और शाम चार बजे तक 46 फीसदी वोटिंग ही हुई.
इस चुनाव में दस साल से एमसीडी पर काबिज बीजेपी और दो साल से दिल्ली सरकार चलाने वाली आप के भाग्य का फैसला आज जनता करेगी. वहीं लगातार हार का सामना करने वाली कांग्रेस ने भी चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव के नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे.