अहमदाबाद: गुजरात कच्छ से हरामी नाला इलाके से लावारिस पाकिस्तानी बोट बरामद हुई है. बोट मिलने के तुरंत बाद जांच एजेंसियां जांच में जुट गई. हालांकि यह बोट यहां तक कैसे आई इस बात को लेकर संशय बरकरार है.
जांच एजेंसियों ने बोट की बारिकी से जांच कर रही हैं. साथ में आस-पास के इलाके के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. कच्छ में पाकिस्तानी बोट बरामद होने की यह पहली घटना नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2014 में भी कच्छ के इसी इलाके हरामी नाला से पाकिस्तानी नाव बरामद की गई थी.
अक्सर इसी नाले पर पाकिस्तान बोट मिलने के पीछे भी कई कारण हैं. बताया जाता है कि हरामी नाला भारत से होते हुए पाकिस्तान की तरफ निकलता है. भारत से 21 किमी दूर यह नाला पाकिस्तान के इलाके में आने लगता है.
इस इलाके को देश की सबसे खतरनाक सरहदों में एक माना जाता है, इसलिए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती है. फिर भी पाकिस्तानी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. फिलहाल बीएसएफ अधिकारियों ने नाव को जब्त कर इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.