ठाणे में फल व्यापारियों पर कार्रवाई, पुलिस ने 900 किलो आम किये जब्त

गर्मियों का सीजन शुरू होते ही शहर में तरह-तरह के आम बिकने शुरू हो गए हैं. लेकिन लोगों को क्या पता कि वो जो आम वह खा रहे हैं, वह आम नहीं जहर खा रहे हैं और अपने सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. खैर अब हम आपको बताते हैं कि लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ किस तरह किया जा रहा है.

Advertisement
ठाणे में फल व्यापारियों पर कार्रवाई, पुलिस ने 900 किलो आम किये जब्त

Admin

  • April 22, 2017 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

ठाणे: गर्मियों का सीजन शुरू होते ही शहर में तरह-तरह के आम बिकने शुरू हो गए हैं. लेकिन लोगों को क्या पता कि वो जो आम वह खा रहे हैं, वह आम नहीं जहर खा रहे हैं और अपने सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. खैर अब हम आपको बताते हैं कि लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ किस तरह किया जा रहा है.

उल्लासनगर में महापालिका और एफडीए विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की है, जिसके तहत 900 किलो आम जप्त किए गए हैं. अधिकारियों का दावा है कि यह सभी आम केमिकल पद्धति से पकाए गए हैं. इन्हें खाने वाले लोग बीमार पड़ सकते हैं. इतना ही नहीं, लोगों की जान भी जा सकती है.
 
फिलहाल इस मामले में तीन बड़े व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अब देखना है कि राज्य के और शहरों में क्या इस तरह की कार्यवाही की जाती है या फिर लोगों की जिंदगी के साथ इसी तरह का खिलवाड़ करने के लिए छोड़ दिया जाता है. 
 
बताया जा रहा है कि संयुक्त अभियान में तीन व्यापारियों के यहां छापेमारी की गई, जहां से करीब 900 किलो आम जब्त किये गये. ये सारे आम कैल्शियम कार्बाईड केमिकल से पकाये गये हैं. आपको बता दें कि ये केमिकल और इससे पकाये गये आम सेहत के लिए काफी हानिकारक होते हैं. 
 
अधिकारियों का दावा है कि इस तरह के आमों की खपत लगातार बढ़ रही है, मगर अब शहर में इस तरह के आम नहीं बिकेंगे. इनका कहना है कि टीम अभी भी छापेमारी का काम लगातार कर रही है. 

Tags

Advertisement