नई दिल्ली: राजकोट में बम बनाने के सामान के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. राजकोट के नजदीक कुवाडवा पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति हाथ में छुरी और देशी बम बनाने के सामान के साथ घुस आया था.
ऐसे हालत में पहुंचे व्यक्ति को देखते ही थाने में अफरातफरी मच गई. हालांकि इस व्यक्ति को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार किये गए आरोपी ने अपना नाम गणेश बताया है. हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने जब व्यक्ति की तलाशी लेनी शुरू की तो उसके घर से बैटरी, विस्फोटक पावडर और बम बनाने में उपयोग आने सर्किट समेत कई संदिग्ध चीजें बरामद हुई.
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए गुजरात एटीएस को सूचना दी. जिसके बाद एटीएस ने भी व्यक्ति से पुछताछ में जुटी है. पूछताछ में खुलासा हुआ की आरोपी गणेश की मंशा बम विस्फोट कर सीरिया भागने की थी, फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है.
आपको बता दे कि राजकोट से पकड़े गए ISIS के आतंकी वाशिम और नईम का इरादा चोटिला मंदिर को उड़ाने की थी. पुलिस इस मामले की जांच को वाशिम और नईम से जोड़कर देख रही है, क्योंकि गणेश भी चोटिला के नजदीकी गांव का ही रहने वाला है. फिलहला पुलिस और एटीएस गणेश से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.