उधमपुर : देशभर में महिलाओं के साथ रेप और गैंगरेप जैसी वारदात तेजी से सामने आने लगी हैं, हाल ही में दो नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िताओं की उम्र 8 और 10 साल है, गुरुवार देर रात बच्चियों के साथ बलात्कार की ये घटना उधमपुर के दूर-दराज पंचेरी तहसील का है. बलात्कार करने के बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया.
पीड़िताओं खुद को संभालते हुए घर तक तो पहुंच गई लेकिन उनकी हालत काफी खराब थी जिसके चलते उन्होंने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीड़िताओं के परिजनों ने पंचेरी पुलिस स्टेशन जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पुलिस ने बताया की दोनों ही लड़कियां फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं है, इसी बीच पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.बता दें की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दायर कर लिया है. सामने आई जानकारी के मुताबिक आरोपी एक दुकानदार है.