लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले सुलखान सिंह ने शनिवार को यूपी के 55वें डीजीपी का पदभार संभाल लिया है. यूपी पुलिस का चार्ज संभालने के साथ ही सुलखान ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि राज्य में गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने चार्ज संभालते हुए कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस काम करेगी और 100 फीसदी एफआईआर दर्ज की जाएगी.
क्या कहा सुलखान ने-
– सीएम योगी की प्राथमिकताओं पर काम करेगी पुलिस
– पुलिस को काम करने की आजादी मिलेगी
– सीएम योगी ने बिना किसी भेदभाव के काम करने को कहा है, पुलिस ऐसा ही करेगी
– बिना भेदभाव गुंडागर्दी के खिलाफ काम होगा
– किसी भी दल का हो, गुंडागर्दी पर निष्पक्ष कार्रवाई होगी
– किसी को कोई छूट, ढिलाई नहीं दी जाएगी
– पुलिसवालों के गलत काम बर्दाश्त नहीं करेंगे
– जनता का भरोसा जीतने की कोशिश की जाएगी
– पुलिस सादे कपड़ों में मनचलों पर नजर रखेगी
– छेड़खानी पर पुलिस तुरंत एक्शन लेगी
– 100 फीसदी एफआईआर दर्ज की जाएगी
कौन हैं सुलखान सिंह ?
साल 1980 कैडर के यूपी के सबसे सीनयिर आईपीएस सुलखान तेज-तर्रार छवि वाले अधिकारियों में गने जाते हैं. बता दें कि सितंबर महीने में ही सुलखान का रिटायरमेंट है. अभी तक सुलखान सिंह डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात थे.
सुलखान बांदा के रहने वाले हैं और उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग के साथ लॉ की डिग्री भी ली है. बताया जा रहा है कि सीनियॉरिटी के आधार पर उन्हें यूपी का डीजीपी बनाया गया है.