Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र निगम चुनाव: लातूर और चंद्रपुर में जीती बीजेपी, परभानी में कांग्रेस को बढ़त

महाराष्ट्र निगम चुनाव: लातूर और चंद्रपुर में जीती बीजेपी, परभानी में कांग्रेस को बढ़त

बीएमसी चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर और लातुर नगर निगम में भी शानदार जीत दर्ज की है.

Advertisement
  • April 21, 2017 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बीएमसी चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर और लातुर नगर निगम में भी शानदार जीत दर्ज की है. 
 
बुधवार को तीन नगर निगमों की 201 सीटों पर मतदान हुआ था. वोटों की गिनती अब भी चालू है. लातूर की 70 में से 40 सीट जीतकर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख की देखरेख में चुनाव लड़ा जा रहा था.
 
विदर्भ के चंद्रपुर में भी बीजेपी ने 66 में से 32 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस 17 सीटों के साथ यहां दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. 
 
कांग्रेस के लिए परभानी से थोड़ी राहत भरी खबर आई है. यहां कांग्रेस 65 में से 30 सीटों पर आगे चल रही है वहीं एनसीपी 20 सीटों पर आगे चल रही है. 
 
गौरतलब है कि फरवरी में बीजेपी ने बीएमसी चुनावों में 82 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि शिवसेना को 84 सीटों पर जीत मिली थी. 
 

Tags

Advertisement