रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) के नतीजे घोषित हो चुके हैं. यह परिणाम बजे स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने आज सुबह 9 बजे जारी किए. इस साल भी छात्राओं ने फिर बाजी मारी.
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा में किरन पब्लिक हायर सेकंड्ररी स्कूल के चेतन अग्रवाल और कुरुधा धमतारी (98.17 प्रतिशत) ने टॉप किया है. जबकि विनिता पटेल को द्वितीय स्थान मिला है, जिन्होंने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा रायपुर के रहने वाले करन साहू को तीसरा स्थान मिला है, जिनके 97.33 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं.
इस साल परीक्षा में 48955 स्टूडेंट प्रथम आए हैं जबकि 82412 स्टूडेंट द्वितीय आए हैं. वहीं 110752 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रिजल्ट जानने के लिए Cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
आपको बता दें कि इस साल रेवुलेशन के कुछ नियमों में कई बदलाव किए गए. इसके अलावा 80 फीसदी अंक पाने वाले 75 हजार छात्रों का दोबारा मूल्यांकन किया गया वहीं 25 फीसदी कॉपी में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके साथ ही 70 प्रतिशत कॉपियों में कुछ बदलाव किया गया और 5 प्रतिशत कॉपी में 10 फीसदी अंक बढ़ाए गए. इस साल 61.04 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे जो कि पिछले साल की तुलना में 5.6 प्रतिशत ज्यादा रहा है.