इस हीरा कारोबारी ने खुश होकर कर्मचारियों को तोहफे में दिया स्कूटर

सूरत के हीरा कारोबारी एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं, उन्होंने खुश होकर अपने कर्मचारियों को इंक्रीमेंट में स्कूटी दी है.

Advertisement
इस हीरा कारोबारी ने खुश होकर कर्मचारियों को तोहफे में दिया स्कूटर

Admin

  • April 21, 2017 6:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सूरत : सूरत के हीरा कारोबारी एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं, उन्होंने खुश होकर अपने कर्मचारियों को इंक्रीमेंट में स्कूटी दी है.
 
एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लक्ष्मीदास वेकारिया ने तोहफे में 125 कर्मचारियों को स्कूटी दी, प्रत्येक स्कूटी पर एक तिरंगा लगाया गया है. गौरतलब है की 2010 में लक्ष्मीदास वेकारिया ने हीरा तराशने की फैक्ट्री शुरू की थी.    
 
बता दें की गुजरात राज्य में ऐसा करने वाले अकेले व्यकित नहीं है, इससे पहले वहां के हीरा कारोबारी सवजी भाई ढोलकिया भी अपने कर्मचारियों को तोहफा देने के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं.
 
पिछले साल सवजी भाई ने कृष्णा एक्सपोर्ट्स के कर्मचारियों को दिवाली बोनस में 400 फ्लैट्स और 1260 कारें गिफ्ट की थीं. इसमें कंपनी के 51 करोजड रुपए खर्च हुए थे. बता दें की 2014 में सवजी भाई ने अपनी कंपनी के 1300 कर्मचारियों को कार, मकान और ज्वेलरी तोहफे में दी थी.
 

Tags

Advertisement