Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गाजियाबाद पुलिस के दरोगा की गुंडागर्दी, लिफ्ट नहीं देने पर JE को पीटा

गाजियाबाद पुलिस के दरोगा की गुंडागर्दी, लिफ्ट नहीं देने पर JE को पीटा

गाजियाबाद में आज यूपी पुलिस की दबंगई देखने को मिली. जहां एक दरोगा को लिफ्ट न देना एक बिजली विभाग के जेई को भारी पड़ गया. दरोगा ने जेई की जमकर पिटाई कर डाली. जिससे नाराज बिजलीकर्मियों ने सिगनिगते थाने पर प्रदर्शन किया.

Advertisement
  • April 20, 2017 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद : गाजियाबाद में आज यूपी पुलिस की दबंगई देखने को मिली. जहां एक दरोगा को लिफ्ट न देना एक बिजली विभाग के जेई को भारी पड़ गया. दरोगा ने जेई की जमकर पिटाई कर डाली. जिससे नाराज बिजलीकर्मियों ने सिगनिगते थाने पर प्रदर्शन किया. 
 
बताया जा रहा है कि पीड़ित कैलाश कुमार गाजियाबाद में बिजली विभाग में जेई के पद पर कार्यरत है. पीड़ित के अनुसार वो बाइक से कहीं जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में खड़े दरोगा सुरेंद्र त्यागी ने लिफ्ट मांगी. लेकिन कैलाश ने दरोगा जी के रास्ते की ओर नहीं जाने की बात कहकर इंकार कर दिया. जेई का इंकार करना दरोगा को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने कैलाश को वहीं पिटना शुरु कर दिया. 
 
जब इस बात का पता विद्युतकर्मियों को लगा तो सभी बिजली विभाग के कर्मचारी थाने पर पहुंचे और दरोगा के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की.
 
वहीं दरोगा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. इतना ही नही इनके मुताबिक ये रिटायर दरोगा है. जबकि वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ये नोएडा में कही पोस्टेड हैं. 

Tags

Advertisement