Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जगन्नाथ मंदिर में CM ममता को पूजा से रोकने का ऐलान, पुजारी गिरफ्तार

जगन्नाथ मंदिर में CM ममता को पूजा से रोकने का ऐलान, पुजारी गिरफ्तार

भुवनेश्वर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने का कार्यक्रम राजनीति के रंग में रंगने लगा है. खबरों की मानें, तो ममता की जगन्नाथ यात्रा विवादों में घिरती नजर आ रही है. जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों ने ममता बनर्जी का मंदिर में पूजा करने का विरोध किया है. […]

Advertisement
  • April 19, 2017 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

भुवनेश्वर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने का कार्यक्रम राजनीति के रंग में रंगने लगा है. खबरों की मानें, तो ममता की जगन्नाथ यात्रा विवादों में घिरती नजर आ रही है. जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों ने ममता बनर्जी का मंदिर में पूजा करने का विरोध किया है.

दरअसल, विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के सेवायतों ने ममता के पूजा का विरोध किया है. इस विरोध के बाद पूरी तरह से बवाल मच गया है. बताया जा रहा है कि सेवायतों ने यह निर्णय मतता के बीफ वाले बयान को लेकर लिया है. 
 
जगन्नाथ मंदिर के सेवायत सोमनाथ कुंठिया ने कहा ने ममता बनर्जी के पूजा करने पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी बीफ का समर्थन करती हैं और वो मस्जिदों में नमाज भी अता करती हैं. यह पूरी तरह से मंदिर की संस्कृति के खिलाफ है.
 
हालांकि, इस मुद्दे पर तृणमूल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. तृणमूल ने इस विरोध के पीछे भाजपा को जिम्मेवार ठहराया है. 
 
बताया जा रहा है कि रोजवैली कांड में गिरफ्तार टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को देखने के लिए ममता बनर्जी मंगलवार को भुवनेश्वर जा रही हैं. उसके बाद वहां बुधवार को जगन्नाथ मंदिर में पूजा करेंगी. 
 
हालांकि, सूत्रों ने बताया कि विरोध करने वाले सेवायत सोमनाथ कुंठिया को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. बताया ये भी जा रहा है कि सोमनाथ कुंठिया एक समय भाजपा के सदस्य थे. 
 

Tags

Advertisement