गोंडा: अभी यूपी के गोंडा के अदालत में तलाक तलाक तलाक का मामला गूंज ही रहा है की एक मामला और सामने आया जिसमे केवल लड़की पैदा हो जाने से नाराज शौहर ने मोबाईल पर तीन तलाक कह दिया.
हालांकि की यह मामला 4 साल पुराना है. 3 साल की बच्ची के साथ बेबस महिला अब योगी जी से अपील कर रही है की उसे न्याय दिलाया जाए. महिला मुल्ला मौलवियो से बहुत नाराज है और तीन तलाक बंद करवाना चाहती है.
ये है पूरा मामला-
गोंडा नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली 20 वर्षीय तब्बसुम के वालिद सब्जी बेचकर परिवार चलाते है. उन्होंने तबस्सुम की शादी 17 अप्रैल 2013 को बहराइच के इस्माईल से पूरी मुस्लिम रीति रिवाज से दान दहेज के साथ की थी. दहेज में मोटर सायकिल के आलावा काफी जेवर व अन्य सामान भी दिया था लेकिन लेकिन एक महीने बाद ही दहेजलोभी ससुरालियों ने उसे दहेज के लिए सताने लगे उनकी डिमांड जो दो लाख रूपये व सोने की चेन थी जिसे गरीब सब्जी बेचने वाला पूरा नहीं कर सकता था.
उसके कुछ महीने बाद जब इस बीच तब्बसुम प्रेग्नेंट हो गयी तो उसके पति ने उसे गोंडा लाकर छोड़ दिया. इधर तब्बसुम को लड़की हुई और इससे नाराज शौहर ने फोन पर ही तीन तलाक देकर अपनी भाभी की बहन के साथ निकाह कर लिया. तब से तब्बसुम अपने माईके में बूढ़े मां-बाप के साथ रह रही है और आज उसकी बेटी तीन साल की हो चुकी है.
तब्बसुम ने इसकी शिकायत सभी उच्चाधिकारियों से की लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी. एक बच्ची की मां को अब सूबे के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी से पूरी उम्मीद है की उसे न्याय मिलेगा. तबस्सुम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तीन तलाक बंद होना चाहिए. पीड़िता का कहना है की उन्होंने तो तीन तलाक कह कर मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी और दूसरी शादी कर गुलछर्रे उड़ा रहे है.