Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक रसगुल्ले के कारण टूटी शादी, पुलिस भी नहीं सुलझा पाई झगड़ा

एक रसगुल्ले के कारण टूटी शादी, पुलिस भी नहीं सुलझा पाई झगड़ा

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सिर्फ एक रसगुल्ले के कारण शादी टूटने का मामला सामने आया है. रसगुल्ले को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि पूरी बारात को दुल्हन के बिना ही बैरंग लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव खुटहा निवासी सत्यनारायण रैदास के बेटे शिव कुमार की शादी बेहटी गोपालपुर के मजरा कुरमापुर निवासी भीमशंकर रैदास की बेटी से तय हुई थी. लेकिन रसगुल्ले के कारण बात इतनी बिगड़ गई कि लड़की ने शादी से ही इंकार कर दिया.

Advertisement
  • April 19, 2017 4:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सिर्फ एक रसगुल्ले के कारण शादी टूटने का मामला सामने आया है. रसगुल्ले को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि पूरी बारात को दुल्हन के बिना ही बैरंग लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव खुटहा निवासी सत्यनारायण रैदास के बेटे शिव कुमार की शादी बेहटी गोपालपुर के मजरा कुरमापुर निवासी भीमशंकर रैदास की बेटी से तय हुई थी. लेकिन रसगुल्ले के कारण बात इतनी बिगड़ गई कि लड़की ने शादी से ही इंकार कर दिया.
 
गोपालपुर थानाक्षेत्र के कुरमापुर गाँव में नौगवां से बारात आई थी. शादी की रस्में चल रही थी. जनवासे में बारात पहुंची तो कन्यापक्ष के लोगों ने आवभगत कर बारातियों को नाश्ता-पानी कराया. इसी बीच दूल्हे के मौसेरे भाई मनोज ने प्लेट में रखे रसगुल्लों को एक से अधिक बार उठा कर खाने का प्रयास किया. बात यहीं से बिगड़नी शुरू हुई. कन्या पक्ष के लोगों ने जैसे ही उसे रसगुल्ला उठाने से मना किया तो वह भड़क गया.
 
बीचबचाव करने पर दूल्हे के पिता सत्यनारायण से भी अभद्रता कर दी गई. जिसके बाद देखते-देखते बाराती और घरातियों में लड़ाई हो गई. इस बीच लड़के पक्ष की ओर से लड़की के पिता के साथ भी गाली गलौज की गई. और जब इस घटना के बारे में लड़की को पता चला तो उसने शादी से ही इंकार कर दिया.
 
घटना के बाद गांव के लोगों और स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करवाने की कोशिश भी की, लेकिन यह कोशिश नाकाम रही. हालांकि घटना के बाद लड़की के पिता ने दहेज में चार पहिये की गाड़ी ना दिये जाने के कारण शादी टूटने की तहरीर दी है. फिलहाल किसी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया है. एसओ ने बताया कि लड़की पक्ष से तहरीर मिली है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement