Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बॉलीवुड के सितारों की ऐसी करतूत, क्या इनके दिल में थोड़ी भी नहीं है मानवता

बॉलीवुड के सितारों की ऐसी करतूत, क्या इनके दिल में थोड़ी भी नहीं है मानवता

बॉलीवुड से जुड़े कई ऐसे सच हमारे सामने आते है जिसे सुनकर कई बार हैरानी होती है.ये वही सेलिब्रिटी होते हैं जो पर्दे पर नायक-नायिका बनकर आते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो खलनायक होते हैं. क्या थोड़ी भी मानवता इनके अंदर नहीं होती है.

Advertisement
  • April 18, 2017 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड से जुड़े कई ऐसे सच हमारे सामने आते है जिसे सुनकर कई बार हैरानी होती है क्या यह वही सेलिब्रिटीज होते हैं जो हमेशा से दूसरे के सामने खुशमिजाज दिखने वाले घर में अपने नौकरों के साथ इतना दुर्व्यवहार करते हैं जिसकी कल्पना एक आम आदमी कर भी नहीं सकता.
 
आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे काले सच बयां करने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. एक रिपोर्टस के मुताबिक ऑनलाइन घरेलू सहायकों की सेवाएं देने वाली बुकमायबाई डॉट कॉम ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को पूरी तरह से बैन कर दिया है.
 
जी हां यह खबर हैरान करने वाली जरूर है लेकिन सच है. बुकमायबाई डॉट कॉम वेबसाइट के सह-संस्‍थापक अनुपम सिंहल ने 20 से अधिक बॉलीवुड हस्तियों पर बुकमायबाई डॉट कॉम के जरिये हायर किए गए घरेलू सहायकों के साथ खराब बर्ताव करने का आरोप लगाया है. और साथ ही ये घोषणा करते हुए कहा है कि बुकमायबाई डॉट कॉम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को घरेलू नौकर की सुविधा उपलब्ध नहीं कराएगी.
 
उन्‍होंने किसी भी की पहचान उजागर किए बिना 5 विशिष्ट मामलों के बारे में विस्तार से लिखा है. उन्‍होंने घरेलू सहायकों से मौखिक एवं शारीरिक दुर्व्यवहार किए जाने का दावा भी किया है. सिंहल का आरोप है कि मुंबई में मशहूर हस्तियों के साथ काम करना किसी ‘भयानक सपने’ से कम नहीं है.
 
मुंबई स्थित स्टार्ट-अप बुकमायबाई खुद को ‘कामवाली बाईयों की सेवा उपलब्‍ध कराने वाला भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन समूहक’ बताता है. सिंहल लिखते हैं कि मार्च 2015 से वे 10,000 घरों में सेवारत हैं, और इनमें से अभी तक किसी भी तरह के उत्पीड़न या शोषण के मामले में नहीं आए हैं.
 
वे लिखते हैं, ‘बुकमाईबाई कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ करीबी रूप से काम कर रहा है और उन्हें मुंबई और अन्य शहरों में अच्छी घरेलू सहायता प्रदान की है तथा हमारा अनुभव भयावह से कम नहीं है.’
 
उन्‍होंने आगे कहा. मैं सिर्फ मुंबई में 20 से अधिक बॉलीवुड हस्तियों को घरेलू सहायता प्रदान करने के अपने व्यक्तिगत अनुभव से बात कर रहा हूं… बुकमायबाई ने सभी बॉलीवुड हस्तियों को सेवाएं देने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है और हमने हमारी टीम को निर्देश दिए हैं कि इनमें किसी को भी घरेलू सहायकों की सेवाएं न दी जाएं.
 
 बॉलीवुड हस्तियों द्वारा ऐसे दुर्व्यवहार जिसकी कल्पना नहीं कर सकते
सिंहल दावा करते हैं कि इन्‍होंने घरेलू सहायक को अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए बिहार जाने की अनुमति नहीं दी. इसकी वजह? वह चाहती थीं कि घरेलू नौकर को जाने की इजाजत देने से पहले उसकी जगह कोई दूसरा घरेलू सहायक काम पर आए. और वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका. सिंहल लिखते हैं, ‘मेरे पास इस महिला (सेलिब्रिटी) के लिए घृणा की सीमा तक कोई शब्द नहीं हैं.’
 
कथित तौर पर तीन करोड़ रुपये की कार चलाने वालीं, लेकिन ‘नौकरानी को खाने के लिए खाना नहीं देतीं’. कोई खाना नहीं!!! वाकई!! पीने को सिर्फ चाय और दिन में तीन बार खाने के लिए सिर्फ ब्रेड
 
उनका आरोप है कि इस सेलिब्रिटी ने  उनको धमकी दी कि उसके ट्विटर पर 4 लाख फॉलोवर हैं और वह घरेलू सहायक की रिप्लेसमेंट न मिलने पर कंपनी के बारे में बुरे ट्वीट्स पोस्ट करेंगी.
उन्होंने कहा कि हमने उनकी बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड से जब जानकारी हासिल की तो उसने बताया कि कोई भी नौकर इस सेलिब्रिटी के घर के एक सप्ताह से अधिक नहीं टिकता, क्योंकि वह उसे पीटती हैं.

Tags

Advertisement