Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • #IFFCOinNorthEast : किसानों की मदद के लिए ईटानगर में IFFCO खोलेगी अपना कार्यालय

#IFFCOinNorthEast : किसानों की मदद के लिए ईटानगर में IFFCO खोलेगी अपना कार्यालय

भारत की सबसे बड़ी खाद बनाने वाली सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेशन लिमिटेड यानी इफको भारत में सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए अपने अभियान के अंतर्गत पूर्वोत्तर भारत पर ज्यादा फोकस कर रही है. इफको अपने IFFCOinNorthEast कैंपेन के तहत अरूणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में कार्यालय खोलने जा रही है.

Advertisement
  • April 18, 2017 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

ईटानगर: भारत की सबसे बड़ी खाद बनाने वाली सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेशन लिमिटेड यानी इफको भारत में सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए अपने अभियान के अंतर्गत पूर्वोत्तर भारत पर ज्यादा फोकस कर रही है. इफको अपने IFFCOinNorthEast कैंपेन के तहत अरूणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में कार्यालय खोलने जा रही है. 

ये भी पढ़ें: ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास के लिए इफको ने ‘इफको युवा’ की शुरूआत की

बताया जा रहा है कि इफको बाजार सामान्य बीमा के साथ-साथ एक स्टॉप किसान सेवाएं प्रदान करने के लिए अपना आउटलेट खोलेगा. इसके लिए डॉ. अवस्थी ने आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फसल बीमा योजना यहां भी शुरू होनी चाहिए, जिससे पूर्वी राज्य के सुदूर किसानों को इसका लाभ मिल सके.
 
 
आपको बता दें कि इफ्को ने पहले ही पूर्वोत्तर के किसानों की जैविक खाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए गंगटोक में सिफको नामक एक नई कंपनी की घोषणा कर दी है. इससे पूर्वोत्तर के किसानों को काफी लाभ मिलेगा.
 
गौरतलब है कि जैविक खाद चाय और अनानास के बागान के लिए बहुत अच्छा होता है. हाल ही में कीवी का उत्पादन इस क्षेत्र में काफी तेजी से बढ़ा है. यही वजह है कि IFFCO अब कार्बनिक उत्पादों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है.

Tags

Advertisement