Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP : योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 IAS अधिकारियों का तबादला

UP : योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 IAS अधिकारियों का तबादला

योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 41 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. नए बदलाव के तहत डॉ प्रभात कुमार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा का अध्यक्ष बनाया गया है. राजीव रौतेला को गोरखपुर का जिला अधिकारी और योगेश शुक्ला को राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है.

Advertisement
  • April 18, 2017 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 41 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. नए बदलाव के तहत डॉ प्रभात कुमार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा का अध्यक्ष बनाया गया है. राजीव रौतेला को गोरखपुर का जिला अधिकारी और योगेश शुक्ला को राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है.
 
इसके अलावा आशीष गोयल को इलाहाबाद का कमिश्नर बनाया गया है. राकेश कुमार सिंह अब कानुपर देहात के नए डीएम होंगे. इसके अलावा नरेंद्र शकंर पांडे को जालौन का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. वे वित्त विभाग में विशेष सचिव थे. कानपुर देहात के जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह को लखनऊ में अपर आयुक्त के रूप में कार्यरत किया गया है.
 
वाराणसी में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव का तबादला करके उन्हें विशेष सचिव, सिचाईं एवं जल संसाधन विभाग बनाया गया है. जिन मंडलों के कमिश्नर बदले हैं उसमें लखनऊ, इलाहाबाद, आगरा, झांसी, चित्रकूट, देवीपाटन, बरेली और मेरठ शामिल हैं. 
 
इलाहाबाद के कमिनश्नर राजन शुक्ला को नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक संगठन पेंशन विभाग में तैनात किया गया है. वहीं आगरा के कमिश्नर चंद्रकांत को राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव पद पर भेजा गया है. इससे पहले पिछले हफ्ते बुधवार को भी 20 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था.

Tags

Advertisement