Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar: नालंदा के बोरवेल में गिरा 4 वर्षीय बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bihar: नालंदा के बोरवेल में गिरा 4 वर्षीय बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पटना। बिहार के नालंदा जिले में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है. बच्चे को निकालने के लिए पिछले कई घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पिछले कई घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन बिहार के नालंदा में 4 वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिर गया है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप […]

Advertisement
नालंदा के बोरवेल में गिरा 4 वर्षीय बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • July 23, 2023 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के नालंदा जिले में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है. बच्चे को निकालने के लिए पिछले कई घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

पिछले कई घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

बिहार के नालंदा में 4 वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिर गया है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, फिलहाल पिछले कई घंटे से बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और कई बचाव दल

बोरवेल में बच्चे के गिरने वाले मामले में सर्किल अधिकारी का एक बयान सामने आया है. सर्किल अधिकारी ने बताया कि, ‘हमें ऐसी सूचना मिली है कि एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है. फिलहाल बच्चे को बचाने की हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. एनडीआरएफ और कई बचाव दल मौके पर पहुंचे हैं, राहत की बात यह है कि बच्चा अभी भी जीवित है और उसकी आवाज सुन सकते हैं.’

150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का शिवम

बता दें बोरवेल में गिरे बच्चे की उम्र 4 साल है. जिसका नाम शिवम बताया जा रहा है. बोरवेल की गहराई 150 फीट है. वहीं बोरवेल में गिरने की घटना सुबह 9.30 बजे की बताई जा रही है. बोरवेल से बच्चे की रोने की आवाज लगातार आ रही है और आवाज को सुन कर बाहर मौजूद भीड़ भी परेशान हो रही है. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के साथ खेत में गया था. मां खेत में काम कर रही थी और इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया है.


Advertisement