उत्तर प्रदेश में बलिया के एक कस्बे स्थित कॉलेज में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाने पर छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया है कि उसने समाजसेवी संस्था के सदस्यों से शिकायत कर दी थी कि कॉलेज में वंदे मातरम या भारत माता की जय बोलने पर दंडित किया जाता है. इसके बाद छात्र ने कॉलेज में यह नारा लगा दिया.
बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में बिल्थरा कस्बे स्थित गांधी मुहम्मद अली मेमोरियल इंटर कॉलेज में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाने के चलते छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है. इस मामले पर गांधी मुहम्मद अली मेमोरियल इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र अनुज कुमार गौड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
छात्र का आरोप है कि शुक्रवार को मानस मंदिर सोशल वेलफेयर संगठन के सदस्य कॉलेज आए थे. अनुज ने उनसे कहा था कि इस कॉलेज में प्रार्थना के समय वंदे मातरम गाने या भारत माता की जय का नारा लगाने पर दंडित किया जाता है. इसके बाद उसने प्रार्थना के समय भारत माता की जय और वंदे मातरम बोल दिया. इससे गुस्साए प्रिंसिपल और विद्यालय प्रशासन ने दोपहर को तीन साथियों सहित उसपर हमला करा दिया.
पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह के मुताबिक, छात्र अनुज कुमार गौड़ की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है. छात्र की पिटाई के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल बंद करा दिया गया है. इसके अलावा स्कूल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. छात्र ने शिकायत में कहा है कि प्रार्थना के वक्त भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने पर दोपहर को उसे तीन अन्य साथियों समेत पीटा गया.
छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल माजिद नसीर और अन्य शिक्षकों पर हमला कराने का आरोप लगाया है. छात्र का कहना है कि स्कूल के गेट के पास उसके दोस्त और उसे 20 – 25 लोगों ने पीटा. ये सभी लाठी-डंडा और चाकू लेकर आए थे. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है. इसके साथ ही स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए बिल्थरा कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में फिर भिड़े भारतीय और अफगानी छात्र, 400 लोगों पर मुकदमा दर्ज