दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास रविवार तड़के पावर लिफ्टिंग और कुश्ती के वर्ल्ड चैंपियन समेत 6 खिलाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में चार खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल हुए वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव (28) और रोहित उर्फ बाली (27) की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों की स्विफ्ट डिजायर कार (DL 4C AU 9585) पहले डिवाइडर से और फिर बाद में पोल से जा टकराई, जिसकी वजह से यह भयानक एक्सीडेंट हुआ. प्राथमिक जांच में पुलिस इसे ड्रिंक एंड ड्राइव का केस मान रही है, हालांकि कोहरे की वजह से भी हादसा होने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नई दिल्लीः दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास रविवार तड़के पावर लिफ्टिंग और कुश्ती के वर्ल्ड चैंपियन समेत 6 खिलाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में चार खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल हुए वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव (28) और रोहित उर्फ बाली (27) की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों की स्विफ्ट डिजायर कार (DL 4C AU 9585) पहले डिवाइडर से और फिर बाद में पोल से जा टकराई, जिसकी वजह से यह भयानक एक्सीडेंट हुआ. प्राथमिक जांच में पुलिस इसे ड्रिंक एंड ड्राइव का केस मान रही है, हालांकि कोहरे की वजह से भी हादसा होने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार सुबह करीब चार बजे की है. सभी खिलाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से दिल्ली से पानीपत की ओर जा रहे थे. अचानक कार डिवाइडर से जा टकराई और कई पलटियां खाते हुए एक पोल से टकराकर रुक गई. कार में पावर लिफ्टिंग के वर्ल्ड चैंपियन समेत 6 खिलाड़ी थे, जिनमें चार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल लाया गया, जहां चार युवकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव और बाली की हालत नाजुक बनी हुई है.
Delhi: Four powerlifting players killed & two injured in a road accident due to fog conditions at Sindhu border in #Delhi ;Visuals from the spot pic.twitter.com/6Tam7H1UXm
— ANI (@ANI) January 7, 2018
जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक दृष्टया ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ियों की कार का बैलेंस बिगड़ने की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है. कार से कुछ शराब की बोतलें भी मिली हैं, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि यह शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला है. दूसरा कोहरे की वजह से भी हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. मृतकों के नाम टीकमचंद (27), सौरभ (18), योगेश (24) और हरीश (20) थे. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बाली का जन्मदिन था और सभी ने एक साथ बाली के बर्थडे की पार्टी की थी. इस संबंध में अभी परिजनों से पूछताछ नहीं की गई है. वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले हैं. सक्षम ने साल 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. अन्य मृतक खिलाड़ी दिल्ली के तिमारपुर इलाके के रहने वाले थे. यह सभी खिलाड़ी अपने बैनर और पावर लिफ्टिंग किट के साथ ही कहीं जा रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ है. सभी खिलाड़ी आज किस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे थे यह परिजनों से पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा.
Video: कोहरे और कुहासे में सेफ ड्राइविंग के वीडियो टिप्स- कभी नहीं होगी टक्कर, सुरक्षित पहुंचेंगे घर