September 20, 2024
  • होम
  • मौत की ड्राइव! 230 KM प्रति घंटा स्पीड… नशे में मरने की बातें और सच में चली गई जान…

मौत की ड्राइव! 230 KM प्रति घंटा स्पीड… नशे में मरने की बातें और सच में चली गई जान…

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : October 15, 2022, 10:49 pm IST

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे ने 4 लोगों की जान ले ली. हादसे में एक बीएमडब्ल्यू और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें चार लोगों की मौके हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया.

बीयर पी रहे थे

जिस समय ये हादसा हुआ उस समय BMW की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. गाड़ी में उस समय चार युवक सवार थे जो फेसबुक लाइव पर भी थे. उन्होंने आना कैमरा स्पीडोमीटर पर फॉक्स कर रखा था. गाड़ी में सवार चारों युवक ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रहे थे जिसे उनके फेसबुक लाइव में भी सुना जा सकता है. सारे युवक चिल्ला रहे हैं कि चारों मरेंगे। इसी बीच अचानक उनकी कार कंटेनर से भिड़ जाती है. इसके बाद फेसबुक लाइव बंद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई. सरकारी हॉस्पिटल समेत जिले के विभिन्न प्राइवेट हॉस्पिटलों में घायलों की भर्ती करवाया गया. वहीँ BMW सवार सभी युवकों की मौत हो गई.

हैरानी की बात ये है कि युवकों का ये ग्रुप पढ़े लिखे वर्ग से आता था. कार में बिहार के रोहतास निवासी डॉ. आनंद कुमार, उनके चचेरे बहनोई झारखंड निवासी इंजीनियर दीपक आनंद, दोस्त अखिलेश सिंह और भोला कुशवाहा सवार थे. गाड़ी भोला चला रहे थे.

स्पीड की ही हो रही थीं बातें

स्पीड आ रहा है न…130…200 पार करेगा….स्पीड में 300 पहुंचा देगा….सीट बेल्ट लगा लीजिए….(रोड) सीधा है…अब यहीं से मार…स्पीड आ रहा है न (कैमरा में)….170…200…रिकार्ड कीजिए। जी…आ रहा है…206…300 मार…300 मार…कम से कम 290 होना चाहिए….जितना (गाली) सकते हो करो….सीधा है (रास्ता)…(गाली) 50 हजार रुपया इसलिए ही लगाए हैं कि स्पीड भी न दे….चल…फुल स्पीड में…ब्रेक मत करना…ब्रेक मत करना…चल…चल…छोड़ मत (एक्सीलरेटर)…छोड़ेगा तो चढ़ेगा नहीं….। इसके बाद खामोशी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन