जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सड़क हादसा में 4 लोगों की मौत, सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पास अवंतीपोरा में बड़ा सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाईवे-44 पर एक बस पलट गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. जिन 4 लोगों की मौत हुई है वे बिहार के रहने वाले है. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सड़क हादसा में 4 लोगों की मौत, सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान

Vivek Kumar Roy

  • March 18, 2023 10:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पास अवंतीपोरा में बड़ा सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाईवे-44 पर एक बस पलट गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. जिन 4 लोगों की मौत हुई है वे बिहार के रहने वाले है. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस चालक के नियत्रंण खो जाने से बस पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. 3 लोगों की मौत रास्ते में हो गई वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हादसे में 28 लोग घायल

आपको बता दें कि हादसे में 28 लोग घायल हुए है. इन घायलों का नजदीकी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों की हालत बहुत गंभीर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस हादसे की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे में जितने लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान कर ली गई है. ये चारों मृतक बिहार के रहने वाला है. कैसर आलम पुत्र माजकुरुल निवासी बीरनगर शरीफनगर बारसोईकहाट, खटिया पिछिया, नसरुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी खैरावा टोला पकड़ी हरदीतेरा पश्चिमी चंपारण, जिनमें राज करण दास पुत्र शिवू सिंघारी गोबिंदपुर किशनगंज, सलीम अली पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन हाकिमनगर चिल्हापारा, कटिहार के निवासी है.

उपराज्यपाल ने व्यक्त किया दुख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा जो भी लोग घायल है उनकी हर संभव मदद की जाएगी. उपराज्यपाल ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार घायलों के संपर्क में है.

नीतीश कुमार ने मुआवजा का किया ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजा का ऐलान किया है. चारों लोगों के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये मुआवजे की घोषणा की है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

IND vs AUS: वनडे क्रिकेट में भारत पर हावी है ऑस्ट्रेलिया, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

Advertisement