Inkhabar logo
Google News
नालंदा में 4 नाबालिग लड़कियां हुईं गायब ,स्कूल के लिए निकलीं लेकिन अभी तक नहीं पहुंची घर

नालंदा में 4 नाबालिग लड़कियां हुईं गायब ,स्कूल के लिए निकलीं लेकिन अभी तक नहीं पहुंची घर

बिहार Nalanda News: बिहार के नालंदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं .यहां पर एक साथ चार नाबालिग लड़किया गायब हो गई हैं यह मामला आज पुलिस के सामने आया है .जिसके कारण पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं. यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के लालबाग गांव में हुआ है. स्कूल की चार छात्राएं अचानक 27 जुलाई के शाम से गायब हो गई हैं. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला.

अचानक गायब होने के वजह से बच्चियों के परिजन किसी अनहोनी को लेकर डर रहे हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबाग में बच्चियां पढ़ती हैं. पढ़ने के लिए वह सुबह घर से निकलीं ,लेकिन वापस लौटकर नहीं आईं.परिजनों ने दीपनगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

चारों किशोरियां आपस में दोस्त

बताया जाता है कि ये चारों लड़कियां आपस में दोस्त थीं. एक ही साथ स्कूल पढ़ने जाती थीं. और छुट्टी होने के बाद सभी चारों साथ लौटकर घर आती थीं. लेकिन शनिवार को ऐसा नहीं हुआ. गांव में इस बात का चर्चा चल रहा हैं कि कहीं प्रेम प्रसंग के चक्कर में छात्राओं ने ऐसा कदम उठाया होगा. वहीं गायब सभी छात्राओं की उम्र 14-15 साल बताई जा रहीं है .पुलिस सभी को सकुशल बरामद करने में लगी है .

ये भी पढ़े : बिहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा, दो हिस्सों में बंट गई बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

Tags

bihar newsNalandaNalanda Girls Missing
विज्ञापन