Inkhabar logo
Google News
Mumbai : जुहू बीच पर नहाते वक्त 4 लड़के डूबे, 1 की मछुआरों ने बचाई जान

Mumbai : जुहू बीच पर नहाते वक्त 4 लड़के डूबे, 1 की मछुआरों ने बचाई जान

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के जुहू बीच से एक बड़ी खबर सामने आई. यहां पर समुद्र ने नहाने के दौरान 4 लड़के डूब गए. वहीं आस-पास के मछुाआरों ने एक बच्चे की जान बचा ली. वहीं बाकी के चार बच्चे अभी भी लापता हैं. इनके खोजबीन के लिए नेवी और कोस्टगार्ड के डायवर्स उतारे गए हैं.

गहरे पानी में चले गए बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार इन सभी लड़कों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच थी. ये समुद्र मे अठखेलियां खेलते-खेलते करीब 0.5 किलोमीटर दूर निकल गए थे. इस दौरान लहर में ये बहते-बहते गहरे पानी में चले गए.

कल भी हुई थी बड़ी घटना

बता दें कि फिल्म सिटी मुंबई के सांताक्रूज स्थित जुहू कोलिवाड़ा बीच से कल भी एक बड़ी खबर सामने आई थी. यहां पर तैरने के लिए गए 6 लोगों में से 4 लापता हो गए थे. इस दौरान 2 लोगो को रेस्क्यू कर लिया गया था.

शाम का है हादसा

गौरतलब है कि लोगों के डूबने की खबर सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे की थी. सूचना के बाद फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. हालांकि नहाने गए 4 लोग अभी भी लापता हैं, जिनको ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

Tags

juhu beach newslatest mumbai newsmumbai newsmumbai news in hindimumbai news latestMumbai news live
विज्ञापन