नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में निर्वस्त्र करके महिलाओं को घुमाने का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होते ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग उठ रही है. कई लोग दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग उठा रहे हैं.
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद से अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने कहा है कि, ‘ मणिपुर हिंसा के दोषियों को अनुकरणीय दंड दिलाने का आश्वासन देता हूं. वहीं अगर संभव हुआ तो उनके मृत्युदंड की मांग करुंगा. ‘
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर राज्य में मैतेई समुदाय के लोग जनजाति का दर्जा मांग रहे हैं. इस मुद्दे पर विचार करने के लिए हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था. लेकिन कोर्ट के इस रुख के बाद से नगा और कुकी जनजाति समुदाय भड़क उठा. पहले विरोध प्रदर्शन से शुरु हुआ और फिर गतिरोध बढ़ने के साथ ही प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया. मणिपुर में मुख्य रूप से कुकी जनजाति समूह और मैतई (गैर जनजाति समूह) के बीच लड़ाई है. ये लड़ाई अब खूनी हिंसा का रूप ले चुकी है.
टीएमसी प्रमुख ने मणिपुर की घटना को दुखद और बेहद ही शर्मनाक बताया. ममता ने कहा हमारा दिल रो रहा है. यह बहुत ही अपमानजनक है, देश यह लड़ाई लड़ रहा है. भारत का मतलब मणिपुर, शांति और एकता है. ममता ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ये लोग हिंसा के सौदागर हैं.
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…