Manipur Violence: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, मृत्यु दंड की हो रही मांग

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में निर्वस्त्र करके महिलाओं को घुमाने का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होते ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग उठ रही है. कई लोग दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग उठा रहे […]

Advertisement
Manipur Violence: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, मृत्यु दंड की हो रही मांग

SAURABH CHATURVEDI

  • July 20, 2023 10:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में निर्वस्त्र करके महिलाओं को घुमाने का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होते ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग उठ रही है. कई लोग दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग उठा रहे हैं.

सीएम बीरेन सिंह ने ये कहा

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद से अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने कहा है कि, ‘ मणिपुर हिंसा के दोषियों को अनुकरणीय दंड दिलाने का आश्वासन देता हूं. वहीं अगर संभव हुआ तो उनके मृत्युदंड की मांग करुंगा. ‘

जानिए क्या है मणिपुर हिंसा का मुख्य कारण

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर राज्य में मैतेई समुदाय के लोग जनजाति का दर्जा मांग रहे हैं. इस मुद्दे पर विचार करने के लिए हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था. लेकिन कोर्ट के इस रुख के बाद से नगा और कुकी जनजाति समुदाय भड़क उठा. पहले विरोध प्रदर्शन से शुरु हुआ और फिर गतिरोध बढ़ने के साथ ही प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया. मणिपुर में मुख्य रूप से कुकी जनजाति समूह और मैतई (गैर जनजाति समूह) के बीच लड़ाई है. ये लड़ाई अब खूनी हिंसा का रूप ले चुकी है.

बीजेपी पर भड़की ममता बनर्जी

टीएमसी प्रमुख ने मणिपुर की घटना को दुखद और बेहद ही शर्मनाक बताया. ममता ने कहा हमारा दिल रो रहा है. यह बहुत ही अपमानजनक है, देश यह लड़ाई लड़ रहा है. भारत का मतलब मणिपुर, शांति और एकता है. ममता ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ये लोग हिंसा के सौदागर हैं.

Advertisement