कोलकाता. नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस नेता मदन मित्रा, मुकुल राय और सौगत राय सहित 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. आपको बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए थे.
जिसके खिलाफ टीएमसी के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की थी लेकिन कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.अदालत ने सीबीआई से कहा था कि वह इस स्टिंग ऑपरेशन के सभी वीडियो और दस्तावेज लेकर इसकी प्रारंभिक जांच कर और किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद ही इस पर एफआईआर दर्ज करे.
अब सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है तो निश्चित तौर बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी की मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. ममता का कहना है कि हाईकोर्ट का पुलिस की जांच रोककर सीबीआई के हाथों मामले को देना दुर्भाग्यपूर्ण है.
बंगाल की सीएम का आरोप था कि यह स्टिंग ऑपरेशन बीजेपी ऑफिस में गढ़ा गया है जिसमें टीएमसी के नेताओं को फंसाया जा रहा है. उन्होंने इसके पीछे उनकी पार्टी के खिलाफ बड़ी साजिश है.
क्या है पूरा मामला
साल 2016 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नारद न्यूज की ओर से एक स्टिंग वीडियो जारी किया गया था. इस वीडियो में नारद न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुअल एक कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर टीएमसी के सात सांसदों, तीन मंत्रियों और कोलकाता नगर नगर निगम की मेयर शोभना चटर्जी को रिश्वत दे रहे हैं.
इस वीडियो ने पूरे बंगाल में हाहाकार मचा दिया था हालांकि विधानसभा चुनाव में इसका कोई असर नहीं पड़ा और ममता बनर्जी भारी मतों से जीती थीं और पूरी टीएमसी ने इस वीडियो को सिरे से खारिज कर दिया.
लेकिन हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से झटका खाने के बाद से अब टीएमसी इस मामले में काफी रक्षात्मक रुख अपना रही है और पार्टी के नेता कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
क्यों है ममता के लिए बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव होने में सिर्फ दो साल बचे हैं. ऐसे में अगर सीबीआई के शिकंजे में कोई भी टीएमसी नेता आता है तो निश्चित तौर पर विपक्ष इस मुद्दे को खूब भुनाएगा.
कौन-कौन है वीडियो में
जो लोग इस वीडियो में पैसे लेते नजर आ रहे हैं उनमें मुकुल राय, सुब्रत मुखर्जी, सुल्तान अहमद, शुभेंदु अधिकारी, काकोली घोष दस्तीदार, प्रसून बनर्जी, शोभन चटर्जी, मदन मित्र, इक़बाल अहमद और फिरहाद हकीम शामिल थे. उनके अलावा एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एम.एच. अहदम मिर्ज़ा भी शामिल हैं.