रेलवे पुलिस की इस बहादुर ऑफिसर ने एक साल में गुम हुए 434 बच्चों की जिंदगी को बचाया है

महाराष्ट्र: रेलवे पुलिस की नाकामियों की खबर तो रोज सुनते हैं, मगर ऐसा कभी-कभी ही होता है कि उनकी उपल्बधियां भी समाचारों की सुर्खियां बनती हो. महज एक साल के कार्यकाल में आरपीएफ ऑफिसर रेखा मिश्रा ने खुद करीब 434 बच्चों की जिंदगी को बचाया है. दरअसल, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर तैनात आरपीएफ […]

Advertisement
रेलवे पुलिस की इस बहादुर ऑफिसर ने एक साल में गुम हुए 434 बच्चों की जिंदगी को बचाया है

Admin

  • April 16, 2017 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

महाराष्ट्र: रेलवे पुलिस की नाकामियों की खबर तो रोज सुनते हैं, मगर ऐसा कभी-कभी ही होता है कि उनकी उपल्बधियां भी समाचारों की सुर्खियां बनती हो. महज एक साल के कार्यकाल में आरपीएफ ऑफिसर रेखा मिश्रा ने खुद करीब 434 बच्चों की जिंदगी को बचाया है.

दरअसल, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर तैनात आरपीएफ ऑफिसर रेखा मिश्रा की मदद से रेलवे ने हजारों गुम हुए  बच्चों की जिंदगी को बचाया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि रेलवे पुलिस ने जिन 1150 बच्चों की जिंदगी बचाने का काम किया है, वो बिना रेखा मिश्रा के पूरा नहीं हो पाता. 

ये भी पढ़ें: छुट्टियां मनाने जा रहे हैं देहरादून, तो ध्यान रहे इस तारीख तक बंद रहेगा रेलवे स्टेशन

रेखा मानती हैं कि ये स्टेशन कुछ अलग है, जिसके कारण वो इतने सारे भूले-भटके बच्चों को बचा पाती हैं. इसके अलावा ये आखिरी स्टेशन है, जिसके कारण गुम हो चुके बच्चे यहां पर उतरते हैं.
 
इलाहाबाद की रहने वाली 32 साल की  रेखा का कहना है कि उन्हें शुरू से ही बड़ों का आदर करना और बच्चों की रक्षा करना सिखाया गया है. रेखा सुबह होते ही जल्द ही ड्यूटी पर आ जाती हैं और कठिन परिश्रम करते हुए हर दिन 12 घंटे की शिफ़्ट करती हैं.
 
अन्य आरपीएफ अधिकारियों से अलग होकर आगे से लीड करने वाली रेखा का मानना है कि सबसे महत्वपूर्ण होता है संवेदनशील होना और बच्चों का विश्वास जीतना. 
 
 
रेखा का कहना है कि जो बच्चे गुम हुए होते हैं, क्रिमनल नहीं होते हैं, बल्कि किसी चीज से पीड़ित होते हैं. कुछ बच्चे घर से भागे हुए होते हैं. कुछ उनमें से यौन शोषण के शिकार होते हैं, जिन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश होती है, जो उनकी सुरक्षा कर सके. 
 
आपको बता दें कि रेखा आरपीएफ की तरफ से राज्य स्तर की एक एथलीट भी रह चुकी हैं. रेखा की कई उपल्बधियां हैं, जिनमें टिकट घोटाला भी है. इस घोटाले का पर्दाफाश उन्होंने ही किया था.

Tags

Advertisement