Categories: राज्य

गुजरात: नहीं थम रहा गर्मी का कहर, अहमदाबाद और राजकोट में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

गुजरात: राज्य में गर्मी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिन बढ़ने के साथ गर्मी भी लगातार बढ़ रही है. अप्रैल महीने में यहां का तापमान करीब 46 डिग्री के करीब पहुंचने से मई और जून की गर्मी का अंदाजा अभी से लगाया जा सकता है.
कच्छ के भुज में पिछले करीब 125 वर्ष से गुरुवार जैसी गर्मी नहीं पड़ी है. यहां तापमान 45.8 डिग्री पहुंच गया. इसी तरह से गर्मी ने राजकोट में भी ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अप्रैल महीने की यह सबसे ज्यादा गर्मी है. प्रदेश के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेन्टीग्रेड या उससे अधिक रहा.
लगभग पूरा गुजरात गर्मी की चपेट में आ चुका है और आने वाले पांच दिनों तक विविध भागों में भीषण गर्मी की चेतावनी भी दी है. गुरुवार को भुज में सबसे अधिक (46 डिग्री सेन्टीग्रेड के करीब) तापमान दर्ज हुआ था. इससे पहले भुज में 30 अप्रेल 1893 में सर्वाधिक 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. पिछले दस वर्ष में भुज में सर्वाधिक 44.4 डिग्री तापमान रहा था. उधर सौराष्ट्र के राजकोट में भी ऑलटाइम रिकार्ड टूट गया है.
राजकोट में इससे पहले 28 अप्रेल 2009 में सर्वाधिक 44.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था जो गुरुवार (44.8 डिग्री सेन्टीग्रेड ) से कम रहा. अन्य कई जगहों पर तापमान रिकार्ड तोडऩे को आमादा है. मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक भीषण गर्मी की चेतावनी दी है. जिसके अनुसार आगामी मंगलवार तक अहमदाबाद समेत गुजरात रीजन, सौराष्ट्र, कच्छ में गर्म हवा के थपेड़े परेशान करेंगे. शरीर को झुलसाने वाली इस गर्मी के कारण अहमदाबाद व अन्य जगहों पर जीवन प्रभावित रहा. सड़के और बाजारों में सन्नाटा जैसा रहा. लू ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. गांधीनगर में भी पारा 45 के करीब रहा.
दिल्ली में भी टूटा पांच साल का रिकॉर्ड-
वहीं दिल्ली में मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमाना से पांच डिग्री ज्यादा है. राजधानी में  पिछले पांच सालों से अप्रैल महिने में इतनी गर्मी नहीं पड़ी. दिल्ली के पालम इलाके में सबसे ज्यादा गर्म रही, यहां पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा. ये राजधानी के किसी इलाके में इस साल का अभी तक का सबसे अधिक तापमान मापा गया है. वहीं एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम में सबसे ज्यादा गर्मी रही जबकि नोएडा में  अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

 

admin

Recent Posts

रमेश बिधूड़ी को CM का चेहरा बनाएगी बीजेपी! आतिशी बोलीं- मुझे गालियां देने वाले को मिला इनाम

सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…

1 minute ago

कोहली का नहीं चला बल्ला तो पहुंच गए संत प्रेमानंद महाराज के यहां, मिला ऐसा आशीर्वाद

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…

3 minutes ago

मोदी के जीवन में आया सबसे मुश्किल, टूटकर बिखरे प्रधानमंत्री ने लिया बड़ा संकल्प

पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…

13 minutes ago

ईरान ने मान ली हार, इजराइल से युद्ध नहीं लड़ सकते, रूस पर लगाया यहूदियों की मदद का बड़ा आरोप

सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…

35 minutes ago

बिजली विभाग ने थमाया 200 करोड़ का बिल, ईंट व्यापारी के उड़े होश

हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…

54 minutes ago

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का बड़ा दांव, कर दिया ऐसा वादा… AAP और BJP हक्का-बक्का!

दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…

55 minutes ago