Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • माउंट आबू के जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पाने में जुटी भारतीय वायु सेना

माउंट आबू के जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पाने में जुटी भारतीय वायु सेना

राजस्थान के माउंट आबू शहर के आसपास की पहाड़ियों में बड़े पैमाने पर जंगल में आग लगने का मामला सामने आया है, हवा तेज होने की वजह से आग तेजी से रिहायशी क्षेत्रों की तरफ बढ़ने लगी, जिसे देखते हुए राजस्थान राज्य सरकार ने आज दोपहर 1230 बजे गांधीनगर के SWAC मुख्यालय में मदद के लिए कॉल किया.

Advertisement
  • April 14, 2017 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गांधीनगर : राजस्थान के माउंट आबू शहर के आसपास की पहाड़ियों में बड़े पैमाने पर जंगल में आग लगने का मामला सामने आया है, हवा तेज होने की वजह से आग तेजी से रिहायशी क्षेत्रों की तरफ बढ़ने लगी, जिसे देखते हुए राजस्थान राज्य सरकार ने आज दोपहर 1230 बजे गांधीनगर के SWAC मुख्यालय में मदद के लिए कॉल किया. 
 
हेलिकॉप्टर की मदद से पूरे क्षेत्र का मुआयना करने के बाद ऑपरेशन को शुरू किया गया, बता दें की माउंट अबू शहर के बीच में नक्की झील पानी का सबसे व्यवहार्य स्रोत माना जाता है. राजस्थान के फलोदी क्षेत्र में आईएएफ एमआई -17V5 हेलिकॉप्टर के साथ पूरी यूनिट बांबी बकिट के साथ पहले से ही सर्तक रही और दोपहर 2.20 पहला हेलिकॉप्टर साइट पर पहुंचा. 
 
इस ऑपरेशन को जामनगर से एक अतिरिक्त आईएएफ एमआई -17V5 हेलिकॉप्टर की मदद से आगे बढ़ाया गया. ऑपरेशन को अंजाम देते समय भारतीय वायुसेना ने राज्य प्रशासन को निर्देश दिया कि कीमती समय बचाने के लिए स्थान पर विमान ईंधन भरने की सुविधा प्रदान करवाई जाए. भारतीय वायु सेना ने करीब 20000 लीटर पानी उन क्षेत्रों में गिराया जहां से आग तेजी से रिहायशी इलाके की ओर बढ़ती जा रही थी.
 

Tags

Advertisement