Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • असम उपचुनाव: 9000 से ज्यादा वोटों के अंतर से BJP ने जीती धेमाजी सीट

असम उपचुनाव: 9000 से ज्यादा वोटों के अंतर से BJP ने जीती धेमाजी सीट

असम में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली है. रविवार को हुए विधानसभा उपचुनाव में असम की धेमाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रानोज पेगु 9000 से भी ज्यादा वोटों से जीते हैं.

Advertisement
  • April 13, 2017 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : असम में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली है. रविवार को हुए विधानसभा उपचुनाव में असम की धेमाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रानोज पेगु 9000 से भी ज्यादा वोटों से जीते हैं. 
 
धेमाजी सीट पर कुल 150029 वोट पड़े. जिसमें से रानोज पेगु ने 75217 वोट हासिल किए तो उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सोनोवाल को 65932 वोट मिले हैं. बीजेपी विधायक प्रधान बरुआ के लखीमपुर से लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद धेमाजी सीट खाली हो गई थी।
 
10 में से पांच सीटें बीजेपी के नाम
बता दें कि आज 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आए हैं. इन सीटों पर 9 अप्रैल को वोट डाले गए थे. बीजेपी ने 10 सीटों में से पांच सीटों पर बाजी मार ली है. असम में धेमजी सीट के अलावा बीजेपी ने मध्य प्रदेश की बांधवगढ़ सीट, राजस्थान की धौलपुर सीट, दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट अकाली दल के साथ गठबंधन में, हिमाचल प्रदेश की भोरांज सीट पर जीत हासिल की है. 
 
इसके अलावा कर्नाटक की दोनों सीटों नंजागुंद कलाले और गुंडलूपेट से कांग्रेस ने बाजी मारी है. मध्य प्रदेश की अटेर सीट से भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. पश्चिम बंगाल की कांठी सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. वहीं, झारखंड की लिट्टीपाड़ा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार ने मैदान मार लिया है. 

Tags

Advertisement