Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात के स्थापना दिवस पर PM मोदी गुजरातवासियों को दे सकते हैं ‘तेजस’ की सौगात

गुजरात के स्थापना दिवस पर PM मोदी गुजरातवासियों को दे सकते हैं ‘तेजस’ की सौगात

इस साल गुजरात का स्थापना दिवस गुजरातवासियों के लिए काफी अहम होने वाला है. बताया जा रहा है कि इस बार गुजरात के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुजरातवासियों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दे सकते हैं. सूत्रों की मानें, तो मोस्टवेटेड सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'तेजस' को 1 मई को हरी झंडी दिखा सकते हैं.

Advertisement
  • April 13, 2017 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

गुजरात: इस साल गुजरात का स्थापना दिवस गुजरातवासियों के लिए काफी अहम होने वाला है. बताया जा रहा है कि इस बार गुजरात के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुजरातवासियों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दे सकते हैं. सूत्रों की मानें, तो मोस्टवेटेड सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘तेजस’ को 1 मई को हरी झंडी दिखा सकते हैं.

बताया जा रहा सबसे पहले ये तेजस ट्रेन अहमदबाद से मुम्बई रुट पर चलेगी. इस ट्रेन को हरी झंडी मिलने से अहमदाबाद और मुंबई को दूरी को पल भर में पाटा जा सकता है. 
 
 
आपको बता दें कि भविष्य में तेजस अलग-अलग रूटों पर चलेगी. जिसकी घोषणा पिछले बजट में प्रभु ने की थी. तेजस देश की पहली ट्रेन है, जिसमें फ्लाइट की तरह सुविधाएं मिलेंगी. इतना ही नहीं, देश की मोस्टअवेटेड तेजस ट्रेन फ्लाइट की तरह ही ऑटोमेटिक डोर से लैस होगी.
 
इस ट्रेन की खास बात ये भी है कि इस ट्रेन के सीट के पीछे मनोरंजन के लिए LED टीवी और खाने के लिए स्टैंड, वैक्यूम ट्वॉयलेट और टचलेस वॉटर टैप होंगे. साथ ही इस ट्रेन में ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन भी खाने-पीने के लिए लगी होगी.
 
 
गौरतलब है कि गुजरात स्थापना दिवस 1 मई को मनाया जाता है. भारत के स्वतंत्र होने के समय यह प्रदेश मुम्बई राज्य का अंग था. मुंबई से अलग गुजरात की स्थापना 1 मई, 1960 को हुआ था. 

Tags

Advertisement