मेरठ: उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा मेरठ में हुई एक घटना में साफ-साफ जाहिर होता है. दरअसल हाल ही में कुछ बदमाश हाथो में पिस्टल लेकर सड़क पर निकले और कालोनी निवासियों को धमका कर वापस लौट गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
यह मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की खुशहाल नगर कॉलोनी का है. जहां पर असलम नाम का एक सट्टा माफिया रहता है. कॉलोनी वालों वहां पर सट्टा खिलाने का आरोप लगाते हैं और सट्टा माफिया का विरोध करते हैं. इस वजह से तीन दिन पहले सट्टा माफिया अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलोनी वालों को धमकाने आ जाते हैं. इतना ही नहीं कॉलोनी निवासियों को मारपीट और फायरिंग की धमकी भी दी उसके बाद वहां से फरार हो गए.
आरोपियों के फरार होने के बाद कॉलोनी वालों ने पुलिस में मामले की शिकायत कराई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जांच के बाद पुलिस मुख्य आरोपी असलम को पकड़ने में नाकाम रही लेकिन उसके तीन साथियों को धर दबोचा. मुख्य आरोपी ने फिर से अपने गुर्गो को भेजकर कॉलोनी के लोगों को धमकी दी. इतना ही नहीं मस्जिद से लौट रहे मौलाना को बाइक सवार बदमाश ने हड़काया और साथ ही मोहल्ले के 6 लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पूरी कॉलोनी में खुले आम हथियार लहराते हुए फरार हो जाते हैं. हथियार लहराते हुए यह घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है.
इस मामले के बाद पूरे मोहल्ले के लोग दहशत में है. लोगों ने पुलिस में फिर शिकायत दर्ज. अब फिर से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. वहीं कॉलोनी निवासियों का कहना है कि दो दिन में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो वो कहीं और चले जाएंगे.