Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दुनिया की सबसे वजनी महिला का 2 महीने में घटा 242 किलो वजन, अब दिख रही हैं ऐसी

दुनिया की सबसे वजनी महिला का 2 महीने में घटा 242 किलो वजन, अब दिख रही हैं ऐसी

मोटापे से परेशान होकर इलाज के लिए मिस्र से आई दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद का मुंबई में इलाज चल रहा है. इमान अहमद का दो महीने में 242 किलो वजन कम हुआ है. 36 वर्षीय इमान का वजन 500 किलोग्राम था, वह 11 फरवरी को एक चार्टर्ड विमान से वजन घटाने के लिए मुंबई आई थीं.

Advertisement
  • April 12, 2017 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मोटापे से परेशान होकर इलाज के लिए मिस्र से आई दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद का मुंबई में इलाज चल रहा है. इमान अहमद का दो महीने में 242 किलो वजन कम हुआ है. 36 वर्षीय इमान का वजन 500 किलोग्राम था, वह 11 फरवरी को एक चार्टर्ड विमान से वजन घटाने के लिए मुंबई आई थीं. तब से वह सैफी अस्पताल में जानेमाने बेरिएट्रिक सर्जन मुज्जफल लकड़वाला और उनकी टीम की निगरानी में है.
 
 
सैफी हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक इमान का वजन दो महीने में 242 किलो वजन तक कम किया गया है. सर्जरी के बाद से ही इनका वजन आधे से भी कम हो गया है. हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ये भी बताया कि सर्जरी के बाद से ही हम लोग हर रोज फिजियोथेरेपी भी दी जा रही है, जिससे उसके वजन में और कमी देखी जा रही है. 
 
 
डॉक्टरों ने बताया कि फिजियोथेरेपी के साथ-साथ बेहद सख्त डाइट पर रखा गया है और अगले दो हफ्तों में उनके दिमाग का सीटी स्कैन भी कराया जाएगा. इससे हम ये भी देखेंगे कि कहीं वजन कम करने से उनके दिमाग में कोई हलचल तो नहीं हो रही है. डॉक्टरों ने कहा कि जिस जिन के कारण इमान का वजन बढ़ रहा है वह एलईपीआर जीन में होमोजयगस मिसेंस वैरियंट है.
 
 
बता दें कि इमान की वजन 11 साल की उम्र के बाद अचानक बढ़ने लगा जिसकी वजह से कई बीमारियों ने घेर लिया. जिसके चलते इमान अगले 25 सालों से घर से बाहर भी नहीं  निकल पाईं थीं. जब इमान भारत आईं थी और उस समय उनका वजन 500 था. उन्हें अस्पताल ले जाने में क्रेन की मदद ली गई. उन्हें पलंग सहित उठाया गया. उनकी उम्र 36 साल है. मुंबई में 16 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम उनपर नजर रख रही है. पिछले महीने इमान की सफलतापूरवक बेरिएट्रिक सर्जरी की गई थी.

Tags

Advertisement