Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • माल्या की मुश्किलें बढ़ी, फेरा मामले में माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

माल्या की मुश्किलें बढ़ी, फेरा मामले में माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

नई दिल्ली: बैंकों के हज़ारों रूपये लेकर विदेश भागने वाले भगोड़े विजय माल्या की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर से विजय माल्या पर अदालत की मार पड़ी है. कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी […]

Advertisement
  • April 12, 2017 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: बैंकों के हज़ारों रूपये लेकर विदेश भागने वाले भगोड़े विजय माल्या की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर से विजय माल्या पर अदालत की मार पड़ी है. कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.  माल्या के खिलाफ फेरा उल्लंघन मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.

मुख्य महानगरीय मजिस्ट्रेट सुमित दास ने प्रवर्तन निदेशालय से कहा कि अदालत द्वारा पिछले साल 4 नवंबर को जारी गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किए जाने के बाद आदेश पारित किया गया है और इसे करने के लिए अधिक समय की जरूरत है.
 
 
गौरतलब है कि माल्या के ऊपर भारतीय बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रूपये बकाया है. इस बड़े कर्ज को चुकाने के डर से माल्या विदेश भाग गये थे. इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने बीते साल 30 नवंबर को कारोबारी माल्या को पासपोर्ट सहित अदालत में मौजूद होने को कहा था. 
 
मगर सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी माल्या अभी तक कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं. वे बीते दो साल से फरार चल रहे हैं और अभी वो ब्रिटेन का पासपोर्ट लेकर वहीं रह रहे हैं. 
 
 
आपको बता दें कि भारत सरकार की तरफ से माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन से भी बातचीत चल रही है. हालांकि, इस मामले में अभी भारत को कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है.

Tags

Advertisement