Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर प्रेमी जोड़े को पीटा, घसीटकर ले गए थाने

हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर प्रेमी जोड़े को पीटा, घसीटकर ले गए थाने

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गठित किए गए एंटी रोमियो स्कवाड को सरकार की ओर से सही दिशानिर्देश मिलने के बाद भी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के कान में जू तक नहीं रेंगी है.

Advertisement
  • April 12, 2017 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गठित किए गए एंटी रोमियो स्कवाड को सरकार की ओर से सही दिशानिर्देश मिलने के बाद भी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के कान में जू तक नहीं रेंगी है.
 
मेरठ में कार्यकर्ताओं की दादागिरी की एक खबर सामने आ रही है जहां उन्होंने जबरदस्ती एक प्रेमी जोड़े को घर में घुसकर पीटा और फिर थाने लेकर गए.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता प्रेमी जोड़े को घसीटकर थाना लेकर गए और वहां पुलिस पर दोनों के खिलाफ कानूनू कार्रवाई करने के लिए दबाव भी डाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्लिम युवक के साथ हिंदू लड़की के प्रेम संबंधों को लेकर संगठन के कार्यकर्तओं में रोष था. उन्होंने लव जिहाद के मुद्दे पर ये काम किया.
 
युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने न केवल जोड़े के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की बल्कि उन्होंने पुलिस पर मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर भी दबाव बनाया. हालांकि पुलिस ने दोनों को अभी थाने में ही बैठाकर रखा है और कोई मामला दर्ज नहीं किया है. कार्यकर्ता बड़ी मुश्किल से थाने से रवाना हुए.
 
 
इस मामले में युवक का कहना है कि युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जबरन घर में घुस आए, बदसलूकी की, घसीटकर घर से बाहर निकाला, बुरी तरह से अपमानित किया और घसीटकर थाने लेकर गए.
 
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी हिंदू युवा वाहिनी से संबंध रखते हैं, वह इस संगठन के संस्थापक हैं. साल 2002 में श्री राम नवमी के मौके पर इस संगठन की स्थापना की गई थी.

Tags

Advertisement