Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नेताजी मुलायम ने IPS ऑफिसर ठाकुर को धमकाया!

नेताजी मुलायम ने IPS ऑफिसर ठाकुर को धमकाया!

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर एक आईपीएस ऑफिसर ने धमकी देने का आरोप लगाया है.

Advertisement
  • July 11, 2015 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर एक आईपीएस ऑफिसर ने धमकी देने का आरोप लगाया है. आईपीएस का कहना है कि मुलायम ने उन्हें फोन पर सुधरने की धमकी दी है.

आईपीएस अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति मामले में मुलायम सिंह ने उन्हें फोन पर सुधर जाने की धमकी दी. उनके मोबाइल पर फोन शुक्रवार शाम करीब 4 बजकर 23 मिनट पर आया था. पहले उसने बताया कि मुलायम उनसे बात करना चाहते हैं फिर उनसे करीब 2 मिनट 10 सेंकड तक बातचीत चली.

दोनों के बीच हुई बातचीत के कथित ऑडियो को अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने जारी किया है. इस आरोप पर प्रतिकिया देते हुए वरिष्ठ सपा नेता सीपी राय ने कहा कि उन्होंने ऑडियो नहीं सुना है, लेकिन ये सिर्फ झूठे आरोप हैं. वह पिछले 30 साल से मुलायम को जानते हैं और वह कभी किसी को धमकी नहीं दे सकते.

Tags

Advertisement