एक और सड़क दुर्घटना में बादल परिवार का नाम उछला

रोपड़. पंजाब में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक तेज़ रफ़्तार लक्ज़री बस ने एक स्कूटर सवार को कुचल दिया. आरोप है कि ये बस बादल परिवार की बस कंपनी की है.  इसके बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजन डीआईजी के आश्वासन के बाद पीड़ित के दाह-संस्कार को राजी हुए. चश्मदीदों के अनुसार,  ‘जिस वक्त़ ये […]

Advertisement
एक और सड़क दुर्घटना में बादल परिवार का नाम उछला

Admin

  • July 11, 2015 4:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

रोपड़. पंजाब में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक तेज़ रफ़्तार लक्ज़री बस ने एक स्कूटर सवार को कुचल दिया. आरोप है कि ये बस बादल परिवार की बस कंपनी की है. 

इसके बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजन डीआईजी के आश्वासन के बाद पीड़ित के दाह-संस्कार को राजी हुए. चश्मदीदों के अनुसार,  ‘जिस वक्त़ ये हादसा हुआ उस समय ये बस काफ़ी तेज़ रफ़्तार में थी और उसने एक कार को गलत साइड से ओवरटेक किया था, जिससे दूसरी तरफ़ से आ रहा स्कूटर बस की चपेट में आ गया और स्कूटर सवार की मौके पर ही मौत हो गई.’

मोगा बस कांड
इसी साल मई महीने में पंजाब के मोगा में बादल परिवार की दूसरी बस कंपनी ‘ऑरबिट एविएशन’ की बस में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उसे बस से उठा कर बाहर फेंक दिया गया जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इस मामले पर संसद में हंगामे के बाद पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने दु:ख जताते हुए कहा था कि दुर्भाग्य से जिस बस में यह घटना हुई वह उनसे जुड़ी है.

Tags

Advertisement