लखनऊ. आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को धमकी देने के मामले में पुलिस जल्द ही मुलायम सिंह यादव की आवाज का नमूना ले सकती है. इस बात की जानकारी जांच अधिकारी दिनेश कुमार सिंह अदालत को दी अपनी रिपोर्ट में दी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस जल्दी ही मुलायम और अमिताभ ठाकुर की आवाज का नमूना लेगी ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि मोबाइल में रिकॉर्ड की गई आवाज मुलायम और अमिताभ ठाकुर की ही है.
गौरतलब है कि आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने 10 जुलाई 2015 को मुलायम सिंह के खिलाफर हजरतगंज थाने में शिकायत की थी कि उन्होंने फोन पर धमकी दी है. हजरतगंज पुलिस ने इस मामले में आनन-फानन में विवेचना करते हुए अक्टूबर 2015 में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी.
लेकिन सीजेएम कोर्ट ने 20 अगस्त 2016 को जांच अधिकारी को मुलायम सिंह और अमिताभ के आवाज़ के नमूने लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला से उसका परीक्षण किये जाने के आदेश दे दिया.
अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी लेकिन राज्य में यूपी सरकार के आने के बाद से पुलिस उन सभी मामलों पर कार्रवाई कर रही है जिन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.
इस कड़ी में विवेचक दिनेश सिंह ने 30 मार्च 2017 की अपनी रिपोर्ट में कोर्ट को बताया है कि वे अब तक चुनाव ड्यूटी और दूसरी जांचों में व्यस्त थे.
जिसकी वजह से इस मामले में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई जा सकी और अब जल्दी मामले में दोनों लोगों की आवाज का नमूना लेकर कार्रवाई को आगे बढ़ा दिया जाएगा.
सीओ विवेक सिंह की आख्या को संज्ञान में लेते हुए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल के लिए तय कर दी है.
क्या है मामला ?
10 जुलाई 2015 को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक ऑडियो टेप जारी किया था जिसमें दावा किया गया कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव उन्हें धमकी देते हुए सुधर जाने की बात कर रहे हैं.
अमिताभ ठाकुर ने इस धमकी वजह बताते हुए कहा था कि उनकी पत्नी नूतन ठाकुर खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त से की है जिसकी वजह से मुलायम सिंह यादव उनको धमका रहे हैं.