लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलने का सपना अब पूरा होता दिख रहा है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज दूसरी कैबिनेट बैठक की, इस बैठक में बिजली समेत कई मुद्दों पर अहम फैसले किए गए. बैठक के बाद मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के फैसलों का ऐलान किया.
बैठक में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड को 20 घंटे बिजली देने का फैसला किया गया है. साथ ही जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली देने का ऐलान किया गया. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि अब जिला मुख्यालयों को 24 और तहसील मुख्यालयों को 20 घंटे बिजली दी जाएगी. साथ ही गर्मी भर गांवों में 18 घंटे बिजली दी जाएगी.
इसके अलावा ट्रांसफॉर्मर खराब होने को लेकर भी सरकार ने फैसला किया. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि अगर कहीं ट्रांसफॉर्मर जल जाए तो उसे अगले 48 घंटों में ठीक कर दिया जाएगा और शहरी क्षेत्रों में यह काम 24 घंटे में ही हो जाएगा. वहीं किसान के नलकूपों पर खराब ट्रांसफॉर्मर को 48 घंटों के अंदर बदल दिया जाएगा. वहीं धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे बिजली देने का ऐलान भी किया गया है.
आलू खरीद केंद्र बनेगा
योगी सरकार की दूसरी कैबिनेट बेठक में किसानों के हित में भी कई अहम फैसले लिए गए. आलू खरीद केंद्र बनाने का ऐलान किया गया. सरकार ने कहा कि 4 एजेंसियां मिलकर 1 टन आलू खरीदेंगी.
इसके अलावा गन्ना किसानों को भी राहत देते हुए सरकार ने ऐलान किया है कि गन्ना किसानों को 14 दिन में ही पैसा दे दिया जाएगा, इसके अलावा गन्ना किसानों का पुराना भुगतान अगले 4 महीनों में खत्म करने का ऐलान किया गया है.
बता दें कि योगी सरकार ने इससे पहले भी कैबिनेट बैठक की थी, जिसमें किसानों का 1 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का फैसला किया गया था. इस बैठक में करीब 86 लाख किसानों का एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया गया था.