सूरत : फीस ना भरने पर स्कूल प्रबंधन ने छात्र को बनाया बंधक

गुजरात सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की फीस पर नियंत्रण लाने के लिए हाल ही में बड़ी बड़ी बातें कहीं थीं. लेकिनर सरकार की इन बातों का सूरत शहर के एक प्राइवेट स्कूल ने हवा निकाल दी है. स्कूल संचालकों ने सीनियर के.जी. के छात्र की बकाया फीस वसूलने के लिए उसे ही स्कूल में बंधक बना लिया.

Advertisement
सूरत : फीस ना भरने पर स्कूल प्रबंधन ने छात्र को बनाया बंधक

Admin

  • April 11, 2017 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सूरत : गुजरात सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की फीस पर नियंत्रण लाने के लिए हाल ही में बड़ी बड़ी बातें कहीं थीं. लेकिनर सरकार की इन बातों का सूरत शहर के एक प्राइवेट स्कूल ने हवा निकाल दी है. स्कूल संचालकों ने सीनियर के.जी. के छात्र की बकाया फीस वसूलने के लिए उसे ही स्कूल में बंधक बना लिया. छात्र को बंधक बनाये जाने की खबर जब स्कूल वालों ने छात्र के माता पिता को दी तो उन्होंने पुलिस की मदद लेकर छात्र बंधन मुक्त करवाया.
 
बताया जा रहा है कि सूरत के उमरा इलाके में पी.आर. खाटीवाला स्कूल ने समय पर फीस नहीं चुकाने पर सीनियर केजी में पढ़ने 7 वर्षीय छात्र दिव्येश बारिया को बंधक बना लिया. स्कूल वालों ने छात्र को उसके घर भेजने से मना कर दिया. दिव्येश के पिता विपुल भाई बारिया को बताई तो वो स्कूल पहुंचे थे. मगर स्कूल वालों ये कहकर लौटा दिया कि जब तक आप अपने बच्चे की बकाया फीस नहीं भर दोगे तब तक आपका बच्चा नहीं छोड़ा जायेगा.
 
जिसके बाद स्कूल के बंधन से अपने बच्चे को छुड़ाने के लिए छात्र दिव्येश के पिता सीधे पुलिस थाने पहुँचे और पुलिस को सारी बात बताई. शिकायत पर पुलिस फ़ौरन हरकत में आई और स्कूल पहुंचकर छात्र बच्चे को स्कूल के चंगुल से मुक्त करवाया. छात्र के पिता ने स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ सूरत उमरा पुलिस थाने में फीस वसूली के लिए उनके बेटे को बंधक बनाने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है. 

Tags

Advertisement