Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वेटर की जिंदगी पर भारी पड़े टिप के 130 रुपए, सहकर्मी के साथ झगड़े में गई जान

वेटर की जिंदगी पर भारी पड़े टिप के 130 रुपए, सहकर्मी के साथ झगड़े में गई जान

इंसान की जिंदगी से ज्यादा पैसों का मोल होता जा रहा है, हाल ही में इस बात का एक जिता जागता उदाहरण देखने को मिला जब एक शख्स ने अपने काम करने वाले वैटर को सिर्फ 130 रुपए के लिए बुरी तरह से पीटा.

Advertisement
  • April 11, 2017 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद : इंसान की जिंदगी से ज्यादा पैसों का मोल होता जा रहा है, हाल ही में इस बात का एक जिता जागता उदाहरण देखने को मिला जब एक शख्स ने अपने काम करने वाले वैटर को सिर्फ 130 रुपए के लिए बुरी तरह से पीटा.
 
मृतक की पहचान राजू और वहीं आरोपी की पहचान कमलेश के रूप में हुई है. जिस होटल में राजू वैटर की नौकरी करता था उसी होटल में कमलेश भी नौकरी करता है. टिप में मिले पैसों को ये लोग आपस में बांट लेते हैं लेकिन राजू ने 130 रुपए अपने पास रख लिए थे और बाद में जब कमलेश ने उससे अपना हिस्सा मांगा तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
कंचनबाग पुलिस थाने के निरीक्षक एन शंकर के मुताबिक, कमलेश ने राजू से उधार के 130 रुपए वापस मांगे, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू होगी, बात इतनी बढ़ गई की दोनों ने एक साथ हाथापाई शुरू कर दी.
 
हाथापाई के दौरान कमलेश ने राजू को दीवार की तरफ धक्का दिया जिसके बाद उसके साथ जमीन पर टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें की पुलिस ने कमलेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (II) के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है. 
 

Tags

Advertisement