हैदराबाद: महज 30 रु. के टिप के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद एक होटल कर्मचारी की मौत पर थमा

हैदराबाद में एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. महज कुछ पैसों के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद एक इंसान की मौत पर जाकर खत्म हुई. दरअसल, सोमवार को हैदराबदा में महज 30 रुपये के टिप के लिए दो होटल वर्कर्स आपस में ही उलझ कर हांथापाई कर लेते हैं और उनमें से एक की मौत हो जाती है.

Advertisement
हैदराबाद: महज 30 रु. के टिप के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद एक होटल कर्मचारी की मौत पर थमा

Admin

  • April 10, 2017 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

हैदराबाद: हैदराबाद में एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. महज कुछ पैसों के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद एक इंसान की मौत पर जाकर खत्म हुई. दरअसल, सोमवार को हैदराबदा में महज 30 रुपये के टिप के लिए दो होटल वर्कर्स आपस में ही उलझ कर हांथापाई कर लेते हैं और उनमें से एक की मौत हो जाती है.

पुलिस ने बताया कि ये मामला हैदराबाद के पुराने शहर हफीज बाबा नगर इलाके में हुआ है, जहां मात्र तीस रूपये के टिप के बंटवारे के लिए दो होटल वर्कर्स आपस में लड़ बैठे और उनमें से एक की मौत हो गई. 
 
 
बताया जा रहा है कि होटल वर्कर्स राजू और कमलेश दोनों उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इन दोनों के बीच में टिप के तीस रूपये को लेकर विवाद हुआ था. राजू इस टिप के पैसे का बंटवारा चाहता था, मगर कमलेश ने पूरे पैसे अपने पास ही रख लिए. 
 
बस इसी बात पर दोनों में हाथापाई हो गई और कमलेश ने राजू को धक्का दे दिया, जिसके बाद राजू वहीं फर्श पर सिर के बल गिर गया. पुलिस ने बताया कि सिर में गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर ही राजू की मौत हो गई.
 
 
बताया जा रहा है कि मृतक के शव की जांच के लिए उसे सरकार द्वारा संचालित ओस्मानिया अस्पताल में ले जाया गया है. हालांकि, पुलिस ने कमलेश को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
 

Tags

Advertisement