Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सवालों के घेरे में अवध विश्वविद्यालय की परीक्षा, केमेस्ट्री का पेपर हुआ लीक

सवालों के घेरे में अवध विश्वविद्यालय की परीक्षा, केमेस्ट्री का पेपर हुआ लीक

फैजाबाद- उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की खराब हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. अवध विश्वविद्यालय का पेपर एक बार फिर से लीक हो गया है. इस बार बीएससी द्वितीय वर्ष के रसायन विज्ञान का तृतीय प्रश्न पत्र लीक हुआ है. ये परीक्षा अभी 2 बजे से 5 बजे तक चल रही है. […]

Advertisement
  • April 10, 2017 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फैजाबाद- उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की खराब हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. अवध विश्वविद्यालय का पेपर एक बार फिर से लीक हो गया है. इस बार बीएससी द्वितीय वर्ष के रसायन विज्ञान का तृतीय प्रश्न पत्र लीक हुआ है.
ये परीक्षा अभी 2 बजे से 5 बजे तक चल रही है. लेकिन रात में ही ये पेपर बाजार में 200 रुपये में बिकने लगा. शिकायतकर्ता ओम प्रकाश सिंह ने इस पेपर को सीएम योगी को रात में ही मेल कर दिया था.
लेकिन पेपर लीक की खबर फैलने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई और पूरे शहर में धड़ल्ले से पेपर बेचा गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा माफिया हमारी व्यवस्था में किस तरह से हावी हैं.
लेकिन अब जो जानकारी मिल रही है फैज़ाबाद, अम्बेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी जिले में इसी पेपर को बांटा गया है. आपको बता दें कि अवध विश्वविद्यालय से करीब 400 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं.
और अगर उसी पेपर को ही बांटा गया है जो लीक हो चुका है तो खुलेआम लाखों को छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ा किया जा रहा है. इससे पहले भी हमारे सहयोगी चैनल इंडिया न्यूज़ ने पेपर लीक की खबर दिखाई थी लेकिन उस पर जांच चल रही है.
गौरतलब है कि योगी सरकार के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती शिक्षा व्यवस्था की बिगड़ती हालत को सुधारना है. आज ही निजी स्कूलों में फीस की मनमानी रोकने के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं.
लेकिन विश्वविद्यालय और कॉलेजों में की भी हालत काफी खराब हो चुकी है. पिछले कई सालों से पेपर लीक और पैसा लेकर डिग्री बांटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में इन पर भी रोक लगाना बहुत जरूरी हो गया है.
 

Tags

Advertisement