जेपी ग्रुप के खिलाफ बॉयर्स ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा, क्या होगी कार्रवाई
जेपी ग्रुप के खिलाफ बॉयर्स ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा, क्या होगी कार्रवाई
नोएडा. जेपी समूह के निदेशक समीर गौड़, मनोज गौड़ सहित चार लोगों पर दनौकर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. आज ही समूह के निदेशकों को खिलाफ बायर्स ने प्रदर्शन भी किया है. इन सभी की मांग की थी कि जेपी समूह के मालिकों को गिफ्तार किया जाए. माना जा रहा है कि […]
April 10, 2017 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा. जेपी समूह के निदेशक समीर गौड़, मनोज गौड़ सहित चार लोगों पर दनौकर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है.
आज ही समूह के निदेशकों को खिलाफ बायर्स ने प्रदर्शन भी किया है. इन सभी की मांग की थी कि जेपी समूह के मालिकों को गिफ्तार किया जाए.
माना जा रहा है कि सपा-बसपा सरकार से नजदीकियों का फायदा उठा रहे इस समूह पर योगी सरकार की नजरें टेढ़ी हैं. कई खरीददारों का आरोप है कि बुकिंग का पैसा सालों पहले जमा करा लिया गया है.लेकिन आज तक उनको फ्लैट नहीं दिया गया है.
लोगों का कहना है कि मेहनत की कमाई का एक बड़ा हिस्सा समूह दबाए बैठा है लेकिन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है. इसी तरह कई लोगों ने कई लोगों ने नोएडा स्थित स्पोटर्स सिटी में जेपी कंपनी के प्रोजक्ट में फ्लैट बुक किया था.
बिल्डर ने उस वक्त लाखों रुपए जमा कराए और साल 2013 में फ्लैट पर कब्जा देने का आश्वासन दिया था. दी गई अवधि पूरा होने के बाद भी 2016 में उन्होंने नोएडा के सेक्टर- 128 स्थित जेपी के ऑफिस में फ्लैट पर कब्जा देने के बारे में पूछा तो बिल्डर के निदेशक ने छह महीने का और समय मांगा.
इसके बावजूद जब कब्जा देने में देरी हुई तो प्राधिकरण से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इन लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री कार्यालय तक इस बिल्डर की शिकायत की गई थी लेकिन सत्ता के करीब होने के चलते कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई.
आज पीड़ितों ने पहले तो प्रदर्शन किया उसके बाद सूरजपुर पुलिस मुख्यालय में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस शिकायत के बाद प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है.
या फिर जेपी समूह अपने पैसे और पहुंच की ताकत के बल पर फिर से एक बार सब कुछ मैनेज करने में कामयाब हो जाएगा.