आगरा : उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में पुलिस महकमे में फेरबदल की शुरुआत हो चुकी है. आगरा में आईजी ने 10 इंस्पेक्टर समेत 118 पुलिसवालों का तबादला कर दिया है. आगरा में बदमाशों के साथ सांठगांठ होने के आरोप में इन पुलिसवालों का तबादला किया गया है.
118 पुलिसवालों में से 10 इंस्पेक्टर को दूसरे जिले भेजा गया है तो वहीं 20 सब इंस्पेक्टर का भी दूसरे जिले में ट्रांसफर करा दिया गया है. 88 पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की गई. जिन पुलिसवालों का ट्रांसफर किया गया है उन पर अपराधियों के साथ संबंध रखने का आरोप लगा है तो वहीं कुछ पर काम में ढिलाई बरतने का भी आरोप है.
बता दें कि कल यानी रविवार के दिन डीजीपी ने आगरा का दौरा किया था, जहां उन्होंने दागी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद आज दागी पुलिसवालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
डीजीपी जावीद अहमद ने रविवार को कहा था कि दागी पुलिसवालों की लिस्ट तैयार की जा रही है और ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ सरकार सख्त है, इनके खिलाफ सरकार और पुलिस प्रशासन कोई ढिलाई नहीं करेगा. जावीद अहमद ने सख्त निर्देश दिए थे कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.