जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर किया हमला

अभी-अभी खबर आई है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपोरा में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है. हालांकि, हमले के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं आई है. मगर न्यूज एजेंसी एएनआई ने हमले की पुष्टि कर दी है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर किया हमला

Admin

  • April 9, 2017 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर:  अभी-अभी खबर आई है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपोरा में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है. हालांकि, हमले के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं आई है. मगर न्यूज एजेंसी एएनआई ने हमले की पुष्टि कर दी है.
 
इससे पहले पुलवामा मतदान केंद्र पर 12 अप्रैल को होने वाले चुनाव के पहले ही अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने की घटना सामने आई थी.
 
आपको बता दें कि आज श्रीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं. चुनावी हिंसा में सात लोगों की मौत की भी खबर आई है. बताया जा रहा है कि चुनाव खत्म होने के बाद पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है.
 
इससे पहले अलगाववादियों ने राज्य में दो दिनों के बंद का एलान किया था. रविवार को घाटी में जिस तरह से हिंसा हुई है, उससे ये साफ होता है कि रविवार का दिन घाटी के लिए काफी बुरा रहा.
 
खबरों की मानें, तो अलगाववादियों ने घाटी में चुनाव के बहिष्कार करने की अपील की थी, जिसका असर आज हुए मतदान में भी देखने को मिला. 
 
आपको बता दें कि श्रीनगर लोकसभा सीट के सांसद हामिद अहमद ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यहां उपचुनाव कराये गये. पूर्व सांसद ने आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था. खबर लिखे जाने तक पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई थी.
 

Tags

Advertisement